New Year 2024 में गुजरात में सूर्यनमस्कार करते हुए गिनीज रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, CM Bhupendra Patel भी मौजूद

By रितिका कमठान | Jan 01, 2024

नव वर्ष 2024 के पहले ही दिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मोढेरा स्थित सूर्य मंदिर में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शिरकत की है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि उन्होंने सूर्य नमस्कार कर गिनीज रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है। इस कार्यक्रम में सबसे अधिक लोग सूर्य नमस्कार करेंगे।

बता दें कि मोढेरा सूर्य मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में योग और स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए एक कदम बढ़ाया गया है। भूपेंद्र पटेल ने सूर्य नमस्कार की अहमियत को देखते हुए कहा कि योग और सूर्य नमस्कार करने से व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में लाभ होता है। योग और सूर्य नमस्कार को जीवनशैली में शामिल करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होनी चाहिए।

बनाया जाएगा गिनीज रिकॉर्ड
मोढेरा स्थित सूर्य मंदिर में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में गिनीज रिकॉर्ड बनाए जाने का प्रयास भी किया जाएगा। इस संबंध में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्य से सूर्य नमस्कार करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार महोत्सव में 4000 से अधिक लोग हिस्सा ले रहे है। ये कार्यक्रम मूल रूप से सामाजिक संदेश देने के लिए आयोजित किया गया है। ये एक महत्वपूर्ण कदम है, जो लोगों को स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सकता है। 

बता दें कि हर्ष सांघवी ने इस दौरान सूर्य नमस्कार और योग के फायदों का भी जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि योग आज के समय में दुनिया भर में अपनाया जा रहा है। गुजरात में योग को हम सामाजिक आंदोलन के तौर पर पेश करना चाहते है। सूर्य नमस्कार योग का अहम हिस्सा है। इसे कोई भी व्यक्ति आसानी और सहजता के साथ अपने रूटिन में शामिल कर सकता है।

योग है संदेश
सूर्य नमस्कार महोत्सव का आयोजन गुजरात में किया जा रहा है जिसका मूल उद्देश्य योग को बढ़ावा देना है। योग को बढ़ावा देने के लिए ये शानदार प्रयास है। लोग इसे अपनाकर स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ सकते है। इस कार्यक्रम में भूपेंद्र पटेल ने कहा कि योग शांति, स्वस्थ शरीर, ताजगी देता है। सूर्य नमस्कार का आयोजन करना इस सोच का ही हिस्सा है। हमें सूर्य नमस्कार को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, जिससे जीवन में सकारात्मक बदलाव को आने का मौका मिल सके। 

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है