By Kusum | Oct 31, 2024
आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने भी अपने रिटेंशन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें पिछले सीजन के कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है।
गुजरात ने अपने कप्तान शुभमन गिल को 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। हार्दिक पंड्या के जाने के बाद गिल को कप्तानी सौंपी गई थी। जबकि अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। जिन्हें टीम ने सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये देकर टीम में रिटेन किया है। वहीं साई सुदर्शन 8.5 करोड़ और राहुल तेवतिया, शाहरुख खान को 4-4 करोड़ में टीम के साथ जोड़ा है।
गुजरात टाइटंस ने 2022 के ऑक्शन के समय भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को ड्राफ्ट के तौर पर टीम में शामिल किया था। जहां बीते सीजन हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के हो गए।