जम्मू आधार शिविर से गुफा मंदिर के लिए तीन हजार तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2024

जम्मू से बृहस्पतिवार को तीन हजार से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। अब तक 4.25 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या साढ़े चार लाख से अधिक थी।

भगवती नगर आधार शिविर से 106 वाहनों में 3,089 तीर्थयात्रियों का 28वां जत्था केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संरक्षण में तड़के 3:23 बजे रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 1,803 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग को जबकि 1,286 ने छोटे लेकिन दुर्गम 14 किलोमीटर बालटाल मार्ग को चुना है।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को जम्मू से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया था जिसके बाद से अब तक कुल 3,11,493 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से तीर्थयात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution| प्रदूषण बढ़ने पर AAP पर भड़के मनोज तिवारी और शहजाद पूनावाला, कही ये बात

Mahabharata: कौरवों को युद्ध में हराने के लिए पांडवों ने इस गांव में किया था महायज्ञ, आज भी मौजूद हैं अवशेष

राष्ट्रीय राजधानी में छाई धुंध की परत; कुल AQI गिरकर 293 पर पहुंचा

Baharaich Voilence: जूमे की नमाज के लिए बेहद टाइट है सिक्योरिटी, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध