Australia ने पहली गेंद पड़ने से पहले ही खुद के मुंह पर घूंसा जड़ दिया था: Greg Chappell

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2023

आस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने माइक टायसन का हवाला देते हुए भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ‘मेहमान टीम ने पहली गेंद पड़ने से काफी पहले ही अपने मुंह पर घूंसा जड़ दिया था।’ ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैच के पहले दोनों मैच हार कर पहले ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा चुका है। दोनों टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर समाप्त हो गए जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की।

चैपल ने कहा,‘‘ वह माइक टायसन थे जिन्होंने इवांडर होलीफील्ड के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा था, हर किसी के पास तब तक की योजना होती है जब तक कि उसके मुंह पर घूंसा न पड़ जाए।’’ उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में लिखा,‘‘ पहले दो टेस्ट मैच देखने के बाद मेरी चिंता यह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली गेंद पड़ने से काफी पहले ही अपने मुंह पर घूंसा जड़ दिया था।’’ चैपल ने भारत के वर्तमान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों और योजनाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,‘‘ रणनीति तैयार करना एक बात है लेकिन उसे त्रुटिपूर्ण आधार पर तैयार करना बेकार की कवायद है।’’

नागपुर में पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रन से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में सिर्फ एक तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस के साथ उतरने का फैसला किया। उसने स्कॉट बोलैंड को बाहर कर दिया और बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को पदार्पण का मौका दिया। चैपल ने कहा,‘‘ ऑस्ट्रेलिया को इस श्रृंखला को जीतने के लिए अपने मजबूत पक्षों के साथ खेलने की जरूरत थी। स्पिन गेंदबाजी हमारी ताकत नहीं है। इसके लिए टीम में स्पिनरों को चुनना भारत में सफलता हासिल करने का तरीका नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमें अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनना चाहिए था और उन पर भरोसा करना चाहिए था तथा बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करके उनका समर्थन करना चाहिए था।

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल