By अनन्या मिश्रा | Nov 07, 2024
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो युवा बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, यह उनके लिए एक शानदार मौका है। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 24 अक्तूबर 2024 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहीं आवेदन की लास्ट डेट 13 नवंबर 2024 है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ इस नौकरी से जुड़ी सभी डिटेल्स शेयर करने जा रहे हैं।
वैकेंसी
जनरल - 613 पद
एससी- 224 पद
एसटी- 109
ओबीसी- 404
ईडब्ल्यूएस- 150
पात्रता मानदंड
बता दें कि Union बैंक LBO भर्ती 2024 के लिए जल्द ही विस्तृत अधिसूचना पूरी जानकारी के साथ जारी की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की आयु सीमा 20-30 साल की बीच होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
आवेदन फीस
सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन फीस 850 रुपए देना होगा। वहीं एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं।
फिर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज कर फॉर्म भर दें।
अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
लास्ट में आवेदन पत्र जमा करें और आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।