बांग्लादेश के साथ संबंध में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत: पीयूष गोयल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2021

नयी दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भरोसा जताया है कि भारत आगे चलकर बांग्लादेश के साथ संबंधों के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा। गोयल का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार को दो दिन बांग्लादेश यात्रा पर रवाना हुए। अपनी यात्रा के दौरान मोदी दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। टाइम्स नेटवर्क के भारत आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने शुक्रवार को कहा कि महामारी के बावजूद भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह के मामले में यह ‘रिकॉर्ड साल’ रहेगा।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस सहित इन दस्तावेजों की वैधता बढ़ाई

वहीं अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों से पता चलता है कि आगामी महीनों में दुनियाभर में विदेशी निवेश में उल्लेखनीय गिरावट आएगी। उन्होंने कहा कि 2020 में एफडीआई वृद्धि के मामले में भारत विरला देश रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह रिकॉर्ड एफडीआई होगा। बांग्लादेश-चीन संबंधों की तुलना में भारत के अपने पड़ोसी देश के साथ संबंध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ मजबूत संबंध विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि आगे चलकर बांग्लादेश के साथ संबंधों के मामले में भारत, चीन को पीछे छोड़ देगा।

प्रमुख खबरें

नए राष्ट्रपति के सामने होंगी गंभीर चुनौतियां, 12 नाकाम कोशिशों के बाद क्या इस बार लेबनान को मिलेगा नया प्रेसिडेंट

आखिर चुनावी रेवड़ी को परिभाषित करना इतना मुश्किल क्यों है?

Google Deep Research AI Assistant: रिसर्च का काम बनाएगा आसान, फ्री में कर सकेंगे हैं इस्तेमाल, क्या है ऐसा जो बनाता है इसे दूसरे AI टूल से अलग

Delhi Elections: केजरीवाल ने किया साफ, 2 जगह से नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- AAP और BJP के बीच सीधा मुकाबला