2025 तक NH नेटवर्क को 2 लाख किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा, नीतिन गडकरी ने दिया बयान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2022

नयी दिल्ली।केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार वर्ष 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग के नेटवर्क को दो लाख किलोमीटर तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है। इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही। गडकरी ने बुनियादी ढांचे के विकास में गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नए विचारों, शोध निष्कर्षों और प्रौद्योगिकियों के लिए ‘इनोवेशन बैंक’ की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा।

इसे भी पढ़ें: नितिन गडकरी का दावा, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल गाड़ियों की लागत के अनुरूप होगी

उन्होंने कहा, ’’हमारी सरकार वर्ष 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग के नेटवर्क को दो लाख किलोमीटर तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है।’’ केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले आठ साल के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.47 लाख किलोमीटर हो गई है, जो 2014 में 91,000 किलोमीटर थी। उन्होंने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर राज्यों में विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। गडकरी ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर क्षेत्र में अबतक 45,000 करोड़ रुपये की लागत से 2,344 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण हुआ है।

प्रमुख खबरें

इंडिगो ने ‘बिजनेस’ श्रेणी की सीटों के साथ पहली उड़ान की संचालित

हैदराबाद में होने वाले कॉन्सर्ट से पहले Diljit Dosanjh को नोटिस, ड्रग, शराब और हिंसा पर आधारित गाने नहीं गाएंगे

Sri Lanka Election Results | श्रीलंका संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति दिसानायके का जलवा बरकरार, संसदीय चुनाव में बहुमत हासिल किया

सबरीमला मंदिर में सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं : केरल पुलिस