By अंकित सिंह | Jun 26, 2021
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले सात महीने से जारी है। आज इस आंदोलन के 7 महीने पूरे हो रहे हैं। आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार जब चाहे तब बातचीत की शुरुआत कर सकती है परंतु हमारा आंदोलन जारी रहेगा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए हैं, दो दिन से दिल्ली में काफी लोग आ रहे हैं। सरकार जब चाहे तब बातचीत शुरू कर सकती है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। महीने में दो बार लोग यहां बड़ी संख्या में ट्रैक्टर के साथ आएंगे। इस बार सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से ट्रैक्टर आए हैं।