मोदी सरकार ने किसानों को महज साढ़े तीन रुपए रोजाना देने का किया वादा: राहुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2019

जगदलपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यह कहते हुए मोदी सरकार पर प्रहार किया कि उसने अनिल अंबानी और विजय माल्या जैसे उद्योगपतियों को करोड़ों रूपये दिये जबकि किसानों से महज साढ़े तीन रूपये प्रति दिन देने का वादा किया है। गांधी यहां जनजातियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हवाला देते हुए कहा, ‘अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या और ललित मोदी जैसे लोगों को लाखों करोड़ों रूपये दिये गये लेकिन किसानों को महज साढ़े तीन रूपये प्रति दिन मिलेंगे।’

इसे भी पढ़ें: गुजरात में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने मंच पर राहुल गांधी का लिया चुंबन

इस योजना के तहत दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को हर साल 6000 रूपये मिलेंगे। गांधी ने कहा कि जब केंद्रीय बजट में किसानों के लिए 6000 रूपये की घोषणा की गयी तब लोकसभा में भाजपा सांसद मेज थपथपा रहे थे। क्या यह मजाक है? कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि यदि कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो गरीबों को न्यूनतम आय गारंटी दी जाएगी और पैसा सीधे उनके बैंक खातों में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी के खाते में 15-15 लाख रूपये डालने और हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के (मोदी के) चुनावी वादे धरे रह गये। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले ने आपको (बैंकों के बाहर) कतार में खड़ा कर दिया। यदि यह कालेधन के खिलाफ संघर्ष था तो सभी ईमानदार लोगों को लाइन में क्यों खड़ा होना पड़ा। 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ