राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय दिवस के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ में आयोजित एयर शो में भाग लिया

By विजयेन्दर शर्मा | Sep 22, 2021

शिमला। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय दिवस के उपलक्ष्य में सुखना लेक चंडीगढ़ में वायुसेना केंद्र चंडीगढ़ एवं चंडीगढ़ प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक ऐयर शो में भाग लिया। इसमें हाॅक, राफेल विमानों और चिनूक हेलीकाॅप्टर द्वारा आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय भी उपस्थित थे।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने डोडरा क्वार में 7.02 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं

 

यह समारोह वर्ष 1961 में स्थापित वायुसेना केंद्र चंडीगढ़ की स्थापना की हीरक जयंती को भी समर्पित रहा। इस अवसर पर राज्यपाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी पायलटों को बधाई दी और कहा कि यह भव्य प्रदर्शन देखने के बाद यहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति का यह विश्वास और भी दृढ़ हुआ है कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले यह जांबाज कभी भी अपने लक्ष्य से नहीं चूक सकते हैं। वर्षों की मेहनत से 12 विंग वायु सेना कंेद्र चंडीगढ़ भारतीय वायुसेना से सबसे बड़े एवं मुख्य एयरबेस के रूप में उभरा है और यह अत्याधुनिक विमानों से सुसज्जित हैंे। भारतीय वायु सेना की हवाई कलाबाजी इकाइयां जिसे सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के रूप में जाना जाता है, के पास हिन्दुस्तान एरोनोटिकल लिमिटेड द्वारा निर्मित हाॅक जैसे विमान हंै। इस टीम ने वैश्विक स्तर पर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है और इसकी गिनती विश्व की नौ बेहतर वायुयान फाॅर्मेशन एरोबेटिक टीम के रूप में की जाती है।


इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पुलिस विभाग के 61 वाहनों को रवाना किया


 पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन


राज्य निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आयोग द्वारा जारी पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की वापिसी की तिथि 18 सितम्बर, 2021 के उपरांत जिला परिषद लाहौल-स्पीति के 10 पदों के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पंचायत समिति केलांग के कुल 15 सदस्यों में एक पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ है, शेष 14 पदों के लिए 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधान के 32 पदों में से 8 ग्राम पंचायतों के प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, शेष 24 पदों के लिए 73 उम्मीदवार तथा उप-प्रधानों के 32 पदों में से 6 ग्राम पंचायतों के उप-प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष 24 पदों के लिए 77 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ग्राम पंचायतों सदस्यों के 160 पदों में से 137 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, 16 पदों पर कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है तथा शेष 7 पदों के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: एयर अलायन्स ,एयर इंडिया की शिमला फ्लाइट जल्द होगी शुरू, पवन हंस के भी बढेगे रुट, सस्ती होगी टिकट : कश्यप


 पंचायत समिति पांगी जिला चम्बा के कुल 15 सदस्यों के लिए 60 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानों के 19 पदों के लिए 96 उम्मीदवार तथा उप-प्रधान के 19 पदों के लिए 92 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत शूण में से सबसे अधिक 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों के 97 पदों में से 14 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं तथा शेष 83 पदों के लिए 198 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

 


इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा 3 पंचायत समिति सदस्यों 5 प्रधान, 10 उप-प्रधान व 71 ग्राम पंचायत सदस्यों के उप-निर्वाचन भी 11 जिलों में करवाए जा रहे हैं। 3 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 11 उम्मीदवार 5 प्रधान पदों के लिए 13 उम्मीदवार, उप-प्रधानों के 10 पदों में से 3 ग्राम पंचायतों के उप-प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, शेष 7 पदों के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों के 71 पदों में से 39 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है, 7 पदों पद कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है तथा शेष 25 पदों के लिए 52 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

 


मतदान 29 सितम्बर, 2021 तथा 1 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 7.00 बजे से 3.00 बजे तक करवाया जाएगा। प्रधान, उप-प्रधान एवं पंचायत सदस्य के पद की मतगणना मतदान के तुरंत पश्चात पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी तथा पंचायत समिति व जिला परिषद के मतों की गणना 4 अक्तूबर, 2021 को की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक