नवंबर में खूब भरा सरकारी खजाना, GST Collections में आया 15% का उछाल

By अंकित सिंह | Dec 01, 2023

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि नवंबर 2023 में जीएसटी राजस्व संग्रह लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 15% की बढ़ोतरी है। वित्त वर्ष 24 में छठी बार सकल जीएसटी संग्रह 1.6 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। विज्ञप्ति के अनुसार नवंबर, 2023 के महीने में सकल माल और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1,67,929 करोड़ रुपये है, जिसमें से सीजीएसटी 30,420 करोड़ रुपये है, एसजीएसटी 38,226 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 87,009 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 39,198 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 12,274 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 1,036 करोड़ रुपये सहित) है।

 

इसे भी पढ़ें: RS 2000 Note: अभी भी वैध हैं 2000 रुपये के नोट, 97 फीसदी से ज्यादा बैंकों के पास हो चुके जमा


सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 37,878 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 31,557 करोड़ रुपये का निपटान किया है। नियमित निपटान के बाद नवंबर, 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 68,297 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 69,783 करोड़ रुपये है। महीने के दौरान, घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 20% अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि यह छठी बार है कि सकल जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 24 में ₹1.60 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Modi की आर्थिक नीतियां कर रहीं कमाल, Indian Economy की तेजी के आंकड़ों से देश-दुनिया के आर्थिक विशेषज्ञ हैरान


मंत्रालय ने कहा कि नवंबर, 2023 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष 24 के लिए सकल जीएसटी संग्रह (13,32,440 करोड़ रुपये, औसतन 1.66 लाख रुपये प्रति माह) नवंबर, 2022 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष 23 के सकल जीएसटी संग्रह से 11.9% अधिक है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी