सरकार आईपीओ के जरिये एनएससी में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2021

नयी दिल्ली। सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) में अपनी 25 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने प्रस्तावित आईपीओ पर काम करने के लिए मर्चेंट बैंकरों और कानूनी सलाहकारों से बोलियां आमंत्रित की हैं।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री खट्टर ने मिट्टी की जांच के लिये 40 नई प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया

इस प्रस्ताव पर बोली जमा करने की अंतिम तिथि एक सितंबर है। दीपम ने एनएससी में विनिवेश से संबंधित मर्चेंट बैंकरों से प्रस्ताव आमंत्रित करते हुए कहा कि सरकार हिस्सेदारी बिक्री के प्रबंधन के लिए दो बैंकरों की नियुक्ति करेगी। सरकार की कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बाढ़ से पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में बारिश नहीं

एनएससी को वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कर बाद 29.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। वही 31 मार्च, 2020 तक उसकी नेटवर्थ 646.37 करोड़ रुपये थी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये 1.75 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। वही अब तक एक्सिस बैंक, एनएमडीसी लि. और शहरी विकास निगम (हुडको) में अपनी हिस्सेदारी बेचकर सरकार ने 8,368 करोड़ रुपये जुटा लिए है।

प्रमुख खबरें

Manmohan Singh: आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन ने नए आर्थिक दौर को भी राह दिखाई

Manmohan Singh passes away: Amit Shah ने किए पूर्व पीएम के अंतिम दर्शन, पीएम मोदी कुछ देर में जाएंगे

Manmohan Singh Passed Away: कल हो सकती है पूर्व प्रधानमंत्री की अंत्येष्टि, बेटी का हो रहा इंतजार

अखिलेश ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल की टिप्पणी पर सरकार की चुटकी ली