लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार कोरोना वायरस का राजनीतिकरण न करें क्योंकि इससे मूल मुद्दों से ध्यान हट जाता है। यादव ने ट्वीट किया कि कोरोना का ‘राजनीतिकरण’ दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे मूल मुद्दों से ध्यान हटता है और सरकार से पूछे जानेवाले सही क्वारंटीन, स्क्रीनिंग, संक्रमण की जांच, इलाज तथा दूध-दवाई, सब्ज़ी-खाद्यान्न की आपूर्ति जैसे उचित प्रश्न पीछे छूट जाते हैं। सरकार याद रखे ‘भूख’ का आइसोलेशन नहीं हो सकता।
इसे भी देखें : कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की अच्छी पहल, मार्गदर्शन के हेल्पलाइन नंबर जारी