मादक पदार्थों को भारत से जड़ से खत्म करेगी सरकार, देश के जरिये तस्करी नहीं होने दी जाएगी: अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2023

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार भारत से मादक पदार्थों की समस्या को जड़ से समाप्त करेगी और देश के जरिये नशीले पदार्थों की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस’ पर अपने वीडियो संदेश में शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने नार्कोटिक्स (मादक पदार्थों) के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति’ अपनाई है और उसके सफल परिणाम दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संकल्प है कि हम भारत में मादक पदार्थों का किसी तरह का व्यापार नहीं होने देंगे और ना ही भारत के माध्यम से विश्व में कहीं नशीले पदार्थों को जाने देंगे।’’

इसे भी पढ़ें: Pakistan Lightning | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

शाह ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि सामूहिक प्रयास से हम सब नशे की समस्या को जड़ से मिटाने में सफल होंगे और ‘मादक पदार्थ मुक्त भारत’ का हमारा लक्ष्य हासिल करेंगे। जब तक मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में जीत नहीं मिलती, हम आराम से नहीं बैठेंगे।’’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मादक पदार्थों के विरुद्ध इस व्यापक और समन्वित लड़ाई का ही असर है कि जहां 2006-13 में 768 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ जब्त हुए थे, वहीं 2014 से 2022 के बीच यह जब्ती लगभग 30 गुना बढ़कर 22 हज़ार करोड़ रुपये की हो गयी। उन्होंने कहा कि इसी तरह नशे का व्यापार करने वाले लोगों के विरुद्ध 2006 से 2013 की अवधि की तुलना में 2014 से 2022 के बीच 181 प्रतिशत अधिक मामले दर्ज किये गये। शाह ने कहा कि जब्त किये मादक द्रव्यों के दुबारा उपयोग को रोकने के लिए जून 2022 में उन्हें नष्ट करने का अभियान चलाया गया।

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee ने सुरक्षा सीमा बल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में BSF मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रही है

अस अभियान के तहत अब तक देशभर में लगभग 6 लाख किलोग्राम जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मादक पदार्थ मुक्त भारत के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को झलकाता है।’’ शाह ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ यह सफलता मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में‘संपूर्ण सरकार’ के प्रयासों के तहत मिली है जिसके तहत अलग-अलग विभागों के समन्वय से नीतियां और प्रभावी बनाई जाती हैं। गृह मंत्री ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ इस मुहिम में देश की सभी प्रमुख एजेंसियां, विशेषकर एनसीबी निरंतर अपनी जंग जारी रखे हुए है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान को सशक्त बनाने के लिए गृह मंत्रालय ने 2019 में एनकॉर्ड (राष्ट्रीय मादक पदार्थ समन्वय पोर्टल) की स्थापना की थी एवं हर राज्य के पुलिस विभाग में मादक पदार्थ रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) का गठन किया गया था जिसका पहला राष्ट्रीय सम्मेलन अप्रैल 2023 में दिल्ली में हुआ। शाह ने इस अवसर पर सभी देशवासियों से अपने आप को और अपने परिवार को नशीले पदार्थों से दूर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मादक द्रव्य न केवल युवा पीढ़ी और समाज को खोखला बनाते हैं, बल्कि इसकी तस्करी से अर्जित धन देश की सुरक्षा के खिलाफ प्रयोग में लाया जाता है। शाह ने अपने संदेश में लोगों से अपील की, ‘‘मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध इस युद्ध में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। अपने आस-पास हो रहे मादक पदार्थों के कारोबार की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दें।

प्रमुख खबरें

PM to visit Varanasi | प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी दौरा, 3880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Mumbai Train services Block | पुल मरम्मत कार्य के कारण 11-13 अप्रैल को 500 से अधिक रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी, समय की जाँच करें

यमन में संदिग्ध अमेरिकी हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए: हूती विद्रोही

Prabhasakshi NewsRoom: Bareilly के मेयर को फंसाने के लिए महिला ने ऐसा ड्रामा रचा कि फिल्मवाले इस कहानी को हाथोंहाथ लपक लेंगे