By विजयेन्दर शर्मा | Dec 29, 2021
शिमला। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती (विरासत मामले समाधान) योजना, 2021 को मंजूरी प्रदान की है और यह अधिसूचित कर दी गई है। यह योजना विभिन्न फोरम में लंबित सभी विरासत मामलों के समाधान और बकाया राशि की वसूली करने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती (विरासत मामले समाधान) योजना-2021 एक महत्वकांक्षी योजना है और जीएसटी पूर्व करदाताओं के लिए कर देयता और विवादों को हल करने के लिए लाई गई है। इस योजना के तहत, करदाता बकाया कर राशि का भुगतान कर सकते हैं और कानून के तहत किसी भी अन्य परिणाम से मुक्त हो सकते हैं। इससे करदाताओं को संतोषजनक राहत मिलेगी क्योंकि उन्हें ब्याज और जुर्माने के बदले केवल निपटान शुल्क देना होगा। करदाताओं को दस्तावेजों को संकलित करने, लंबित वैधानिक प्रपत्रों को एकत्र करने और आकलन को पूरा करने के लिए समाधान तैयार करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। जीएसटी लागू होने के उपरांत भी विभिन्न कंपनियों, उद्योग और डीलरों के पहले के विवाद लम्बित हैं।
यह योजना हिमाचल प्रदेश के राजपत्र में योजना के प्रकाशन से छह महीने की अवधि के लिए वैध होगी। योजना के दो चरण होंगे। पहले चरण के चार महीनों में डीलर को 10 प्रतिशत की दर से निपटान शुल्क के साथ देय कर का भुगतान करना होगा और दूसरे चरण के दो महीनों में पहले चरण में लागू निपटान शुल्क का एक सौ पचास प्रतिशत कर (अर्थात 150 प्रतिशत) देय राशि के साथ अदा करना होगा। हितधारक या डीलर विभाग के संबंधित सर्कल या जिला कार्यालयों में जाकर योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। डीलरों को लागू निपटान शुल्क संबंधित खाते के शीर्ष में आॅनलाइन जमा करना होगा और कोई मैन्युअल शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के विस्तार कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस परियोजना को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इसका शीघ्र लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डाॅ. आर.एन. बत्ता एवं अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
भाजपा आई टी विभाग जिला शिमला के संयोजक प्रभात शर्मा ने रवि मेहता जिलाध्यक्ष शिमला भाजपा , अनिल डडवाल प्रदेश संयोजक आई टी विभाग, शुभांकर सूद शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी आई टी विभाग एवं सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों, राजेश शारदा शिमला शहरी, दिनेश ठाकुर शिमला ग्रामीण , जीतेन्द्र भोटका कुसुम्पटी से विस्तृत चर्चा के बाद जिला आई टी की कार्यसमिति एवं मंडल संयोजको की सूची की घोषणा की है जिनके नाम निम्नलिखित हैं I
जिला कार्यसमिति सदस्य के लिए पवन ठाकुर शिमला ग्रामीण, युगल मेहता शिमला ग्रामीण ,ॠशभ शर्मा कुसुम्पटी,सन्नी सूद कुसुम्पटी, दिव्या पठानिया शिमला शहरी एवं मंडल संयोजक के लिए कुनाल गुप्ता शिमला शहरी, निखिल ठाकुर शिमला ग्रामीण, खूबचंद ठाकुर कुसुम्पटी के नाम तय हुए हैं I जिला संयोजक प्रभात शर्मा ने कहा है की सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी एवं सात दिनों के भीतर सभी मंडल संयोजको को अपनी मंडल कार्यकारिणी की घोषणा करनी होगी I
इसी प्रकार भाजपा सोशल मीडिया विभाग जिला शिमला के संयोजक सुदीप महाजन ने जिला सह संयोजक के लिए रितलव चोपड़ा शिमला शहरी, मोहित ठाकुर शिमला ग्रामीण, जिला कार्यसमिति सदस्य के लिए सुनन्दा ठाकुर शिमला शहरी, मनोज ठाकुर शिमला शहरी, कपिल शर्मा शिमला शहरी, रोहन सूद शिमला शहरी, सूरज तंवर कुसुम्पटी, राहुल ठाकुर कुसुम्पटी, अधिराज शर्मा कुसुम्पटी, टेक सिंह ठाकुर शिमला ग्रामीण, विद्या धर शिमला ग्रामीण, अजय कुमार शिमला ग्रामीण एवं मंडल संयोजक के लिए कल्पी शर्मा शिमला शहरी, राजेश ठाकुर शिमला ग्रामीण, अतुल शर्मा कुसुम्पटी के नाम तय हुए हैं I जिला संयोजक सुदीप महाजन ने कहा है की सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी एवं सात दिनों के भीतर सभी मंडल संयोजको को अपनी मंडल कार्यकारिणी की घोषणा करनी होगी I