By अभिनय आकाश | Mar 20, 2023
भारत ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में अलगाववादी खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन 19 मार्च को लंदन में जो हुआ उसमें खालिस्तानियों ने हदें पार कर दी। खालिस्तानी समर्थक लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में घुस गए और वहां तोड़फोड़ की। इसके अलावा भारतीय इमारत से तिरंगा उतारकर खालिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने उनको झंडा उतारने से रोका। भारतीय सुरक्षाकर्मियों राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं होने दिया और उससे पहले ही तिरंगा को हाथों में थाम लिया।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने खालिस्तानियों की इस शर्मनाक करतूत की निंदा की है। भारत में विदेश राजनयिक को भी तलब किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने घोर निंदा करते हुए कहा कि मैं भारची उच्चायोग में हुए इस शर्मनाक कृत्य की निंदा करता हूं। ये पूरी तरह अस्वीकार्य है और सरकार खामोश नहीं बैठेगी। ब्रिटेन के सबसे वरिष्ठ राजनयिक को दिल्ली में तलब किया गया है। विदेश मंत्रालय ने पूछा है कि इस अराजक तत्वों को हाई कमीशन परिसर में एंट्री कैसे मिली?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि लंदन में भारतीय उच्चायोग के ख़िलाफ़ अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों द्वारा भारतीय झंडा उतारने की घटना के संबंध में भारत के कड़े विरोध को व्यक्त करने के लिए आज देर शाम ब्रिटेन के वरिष्ठतम राजनयिक को तलब किया गया। ब्रिटिश सुरक्षा की पूर्ण अनुपस्थिति के लिए एक स्पष्टीकरण की मांग की गई जिसने इन तत्वों को उच्चायोग परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति यूके सरकार की उदासीनता को भारत अस्वीकार्य मानता है।