सरकार अगले कुछ दिनों में 56 सैन्य परिवहन विमानों के सौदे को अंतिम रूप दे सकती है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2021

सितंबर रक्षा मंत्रालय वायुसेना के एवरो-748 विमानों की जगह 56 सी-295 परिवहन विमान खरीदने के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये के एयरबस-टाटा सौदे को अगले कुछ दिनों में अंतिम रूप दे सकता है।

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने लंबे समय से अटकी इस खरीद को दो हफ्ते पहले मंजूरी दे दी थी। सौदे के तहत, अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के 48 महीनों के भीतर स्पेन के एयरबस डिफेंस एंड स्पेस द्वारा उड़ान भरने की स्थिति वाले 16 विमान उपलब्ध कराए जाएंगे।

अधिकारियों ने कहा कि शेष 40 विमानों का निर्माण भारत में एयरबस डिफेंस एंड स्पेस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) द्वारा संयुक्त रूप से अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के 10 वर्षों के भीतर किया जाएगा।

सी-295एमडब्ल्यू विमान 5-10 टन क्षमता वाला परिवहन विमान है। यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसमें एक निजी कंपनी द्वारा भारत में सैन्य विमान का निर्माण किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Ratnagiri Assembly Election: क्या रत्नागिरी सीट से फिर जीत का चौका लगाएंगे उदय या उद्धव सेना बदलेगी समीकरण

Digras Assembly Election: दिग्रस विधानसभा सीट पर शिवसेना और कांग्रेस में मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

ओडिशा: बोइता बंदना उत्सव के दौरान पांच बच्चे डूबे

राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज, उनके संसद में आने के बाद से गिरा लोकसभा में बहस का स्तर