कोरोना महामारी में मृत्यु पर हैल्थकेयर वर्कर को 50 लाख व फ्रंटलाईन वर्कर को 20 लाख रुपए दे रही सरकार - स्वास्थ्य मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2022

चंडीगढ़  गृह एवं स्वास्थ्य मंत्रीअनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले हैल्थकेयर वर्कर व फ्रंटलाईन वर्करों को क्रमशः 50 लाख रुपए व 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज द्वारा कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट लाईन वर्कर के तौर पर कार्य करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले 4 कर्मियों के परिजनों को मैन एंड काइंड कंपनी द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में तीन-तीन लाख रुपए की राशि के चैक सौंपे।

 

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर कहा कि मैन एंड काइंड कम्पनी हमारे देश की दवाईयों की एक नामी कम्पनी हैं। इस कम्पनी द्वारा एक अप्रैल, 2021 के बाद आज तक कोविड में जितने भी हैल्थ वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर ने इस महामारी से लड़ते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर किया हैं, इन सभी को तीन-तीन लाख रूपए की राशि देने का काम किया जा रहा हैं, जिसमें अब तक 35 पुलिसकर्मी, 5 डॉक्टर, 4 कैमिस्ट और 1 नर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इस अवधि के दौरान और भी जो लोग होगें, उन सभी को राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: प्रदेश में कृषि भूमि मैपिंग कार्य में तेजी लाएं -- मनोहर लाल

 

विज ने कहा कि कम्पनी द्वारा कोरोना महामारी के दौरान 108 ऑक्सीजन कन्सेनटेटर देने का काम किया गया तथा लगभग 100 करोड़ रुपए की राशि भारत सरकार में सीएसआर में दी गई हैं, जोकि काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस महामारी ने मानव जाति पर प्रहार किया है और हम सबको मिलकर इससे निपटना हैं।

 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हैल्थ वर्कर जिसने इस महामारी में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, उन्हें 50-50 लाख रुपए तथा हरियाणा पुलिस में जिसने भी इस महामारी में अपनी जान गंवाई हैं, उन्हें 20-20 लाख रुपए व इसी प्रकार नगर पालिका में जिसने इस महामारी में अपने प्राण दिए है, उन्हें 20-20 लाख रुपए की राशि देने का काम किया हैं।

 

इसे भी पढ़ें: प्रदेश सरकार कलस्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सिडबी से लेगी 523 करोड़ रुपये ऋण

 

इस अवसर पर मैन एंड काइंड कम्पनी के प्रतिनिधि अनिल खंडूरी व संजीव कटोज ने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की अध्यक्षता में आज कम्पनी द्वारा 4 लोगों को आर्थिक सहायता के रूप मंे चैक वितरित किए गए हैं जिनमें 3 पुलिसकर्मी के परिजन व एक पैरामेडिकल स्टॉफ के परिजनों को तीन-तीन लाख रूपए की राशि के चैक उपलब्ध करवाए गए हैं।

 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के कुशल मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से बचाव के लिए शुरू से ही कार्य किए जा रहें हैं, जोकि काफी सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से स्वयं स्वास्थ्य मंत्री ने इस लड़ाई में आगे आकर जो कार्य किए हैं, वह सभी के लिए प्रेरणा हैं।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की अध्यक्षता में आज जिन लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में तीन-तीन लाख रूपए की राशि के चैक सौंपे गए है, उनमें यमुनानगर से राजेश्वरी नेक, अम्बाला से ओमवती, रोहतक से आशा रानी व कैमिस्ट प्रतिनिधि मोहित शामिल हैं।

 

इस अवसर पर मैन एंड काइंड कम्पनी से अनिल खंडूरी, संजीव कटोज, नरेश शर्मा, राजेश कुमार, सुशील बाना, विनोद, सत्यपाल, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, अजय पराशर, बलकेश वत्स मौजूद रहें।

 

एफडीए की टीम ने जींद में एक फर्जी मैडीकल हाल पर मारा छापा, 37 प्रकार की दवाएं जब्त

 

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने एक शिकायत के आधार पर जींद के भिवानी बाई पास रोड स्थित मैसर्स सुरेश मेडिकल हॉल नामक गैर लाइसेंस परिसर में छापेमारी की, जिसमें 37 विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाओं का भंडार था और सभी दवाओं को जब्त कर लिया गया।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जींद की ड्रग कंट्रोल अधिकारी विजय राजे राठी ने अन्य अधिकारियों के साथ इस मैडीकल हाल में छापा मारा और यहां 37 प्रकार की दवाओं को जब्त किया गया है तथा आरोपी के खिलाफ अदालत से हिरासत के आदेश ले लिए गए है।

प्रमुख खबरें

सड़क दुर्घटनाओं में एक कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त राज्यपालों को बधाई दी

फर्जी हाजिरी और अवैध रूप से छुट्टी लेने के मामले में पांच सिपाही निलंबित

Atal Bihari Vajpayee on 100th Birth Anniversary | प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उनके योगदान को याद किया, श्रद्धांजलि दी