सरकार ने आज कहा कि वित्त वर्ष को बदलने और इसे जनवरी महीने से शुरू कर इसे कैलेंडर वर्ष के साथ-साथ करने का मुद्दा उसके पास विचाराधीन है। लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि सरकार द्वारा गठित डॉ. शंकर आचार्य की अध्यक्षता वाली समिति ने हाल ही में इस विषय पर विचार किया है।
उन्होंने बताया कि समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। गौरतलब है कि इस सिलसिले में पंकज चौधरी ने लोकसभा में वित्त मंत्री से पूछा था कि क्या सरकार वित्त वर्ष को जनवरी महीने से शुरू कर इसे कैलेंडर वर्ष के साथ-साथ करना चाहती है?