अफगानिस्तान को लेकर सरकार की सर्वदलीय बैठक, ताजा हालात पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी

By अंकित सिंह | Aug 26, 2021

अफगानिस्तान मसले पर भारत सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक की अगुवाई कर रहे हैं। इस बैठक में अफगानिस्तान को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न दलों को जानकारी दी जा रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ज्यादातर दल इस सवाल को उठा रहे हैं कि अभी अफगानिस्तान में कितने भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं। इसके अलावा तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद भारत को क्या नुकसान हो सकता है? कुछ दलों ने यह भी कहा कि जो हिंदू और सिख अफगानिस्तान से भारत आ रहे हैं उन्हें नागरिकता दी जानी चाहिए। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार की ओर से बड़ी मुहिम चलाई जा रही है। अब तक सैकड़ों नागरिक निकाले जा चुके हैं। इस बैठक के बाद सरकार तालिबान को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट कर सकते हैं। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी भी मौजूद हैं। सरकार की ब्रीफिंग अफगानिस्तान से लोगों की निकासी के अभियान पर केंद्रित रहने की उम्मीद है तथा इसमें वहां के हालात को लेकर सरकार के आकलन की भी जानकारी दी जा सकती है। अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के अभियान के तहत भारत सिख और हिंदू समुदाय के अफगान समेत करीब 730 लोगों को यहां ला चुका है। 

 

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर