यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर गोरखपुर का लाल फहराएगा तिरंगा

By प्रणव तिवारी | Aug 05, 2021

गोरखपुर। गोरखपुर के राजेन्द्र नगर के रहने वाले युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह 15 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस जिसकी ऊंचाई 5642 मीटर है को फतह करेंगे और वहां पर तिरंगा फहराकर गोरखपुर के साथ देश का नाम भी रोशन करेंगे। हर बार जन जागरूकता का संदेश देने वाले नी‍तीश इस बार वैश्विक महामारी को लेकर जागरूकता हेतु संदेश देंगे।पर्वतारोही नीतीश के इस मिशन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सौंपा और मिशन हेतु शुभकामनाएं दी।

 

गोरखपुर के गोरखनाथ राजेन्‍द्र नगर पश्चिमी के रहने वाले नीतीश कुमार सिंह 7 अगस्त को यूरोप के लिए रवाना हो रहे हैं। पर्वतारोही नीतीश सिंह के इस मिशन में उनका सहयोग दिल्ली की संस्था प्रोजेक्ट बाला , सिंपली स्पोर्ट्स फाउंडेशन व नोवा जायसवाल इंटरप्राइजेज कर रहा है। साल 1999 में शहीद हुए लांसनायक शहीद अमरजीत सिंह और श्रीमती जलसा देवी के पुत्र नीतीश 10 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस के लिए चढाई शुरू करेंगे। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर वे माउण्‍ट एलब्रुस चोटी को फतह कर वहां भारत का गौरव तिरंगा फहराएंगे।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ