अपनी पहली पुण्यतिथि पर याद किए गए उर्दू शायर राहत इंदौरी

By प्रणव तिवारी | Aug 11, 2021

गोरखपुर। उर्दू साहित्य के सुप्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के तत्वावधान में कैंप कार्यालय इलाहीबाग में वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्य प्रेमी विजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के लिखने वाले युवा कवियों ,शायरों के साथ-साथ समाजसेवी भी सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के संस्थापक मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि राहत इंदौरी साहब ने जो उर्दू साहित्य में योगदान दिया है वह अनुत्क्रमणीय है। वहीं अध्यक्षता करते हुए विजय श्रीवास्तव ने कहा कि राहत इंदौरी हिंदी और उर्दू दोनों मंचों पर समान रूप से सुने जाते थे। इमामबाड़ा मुतवाल्लियानतवाली आन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि वह हमेशा सच को सच बात कहने में विश्वास रखते थे, और लोगों में एक अलग पहचान रखते थे साहित्य के क्षेत्र में।

इस अवसर पर मोहम्मद आकिब और हाजी जलालुद्दीन कादरी ने भी अपनी बात रखी और सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर एडवोकेट अनीस अहमद, मिनहाज सिद्दीकी, शकील शाही,राज शेख, इमरान खान, गणेश, दानिश खान, इमरान अहमद, मकसूद अहमद, अयान खान, पुनीत यादव आदि मौजूद रहे।


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा