By प्रणव तिवारी | Aug 05, 2021
गोरखपुर। गोरखपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देशवासी जब भी संकट से घिरते हैं, तब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर एस एस) सामने आता है। देशवासियों को संकट से उबारने का काम करता है। देश व समाज को जोड़ने का काम संघ हमेशा से करता आ रहा है। इसकी हर मंच से तारीफ की जानी चाहिए। गोरखपुर क्लब में आयोजित गुरु पूजन और दीक्षा कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मानवता का द्योतक है और हर विषम परिस्थिति में आम जनमानस की मदद के लिए समय-समय पर आगे आता रहता है।
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच स्वयंसेवकों ने जरूरतमंदों की सेवा की है जोकि सराहनीय है। राशन, भोजन व दवाओं का इंतजाम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्वारंटीन सेंटर बनाकर संक्रमितों की सेवा भी की। सीएम योगी ने कहा कि कोरोनाकाल में आरएसएस का कार्य प्रशंसनीय व अनुकरणीय रहा है। देश में जब भी कोई संकट आता है, तब हमेशा स्वयंसेवक आगे आकर मानवता की सेवा करता है।