By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2020
साल 2020 अंतिम चरण में है। हर साल की तरह इस साल भी गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च किए गए Words की लिस्ट जारी कर दी है। गूगल इंडिया (Google India) ने इस साल 'ईयर इन सर्च' की घोषणा कर दी है। Google Trends के मुताबिक दुनिया भर में इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड में कोरोना वायरस रहा। ग्लोबली 'Coronavirus' ने टॉप सर्च में पहला स्थान हासिल किया, जिसकी उम्मीद भी थी क्योंकि इस महामारी पूरी दुनिया प्रभावित हुई है और दुनिया भर में इसकी वजह से लाखों लोगों की जान गई हैं। वहीं, भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इंडिया में सर्च के मामले में IPL नंबर 1 तो कोरोना नंबर 2 पर है।
इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के साथ बिहार विधानसभा चुनाव भी गूगल पर सर्च किया गया। गूगल पर 10 सबसे ज्यादा जो स्पोर्ट्स सर्च किए गए उनमें आईपीएल, यूएफा प्रीमियर लीग, इंग्लिश प्रीमियर लीग, फ्रेंच ओपन, ला लीगा, सीरी ए, ऑस्ट्रेलियन ओपन, एनबीए बास्केट बॉल, यूएफा यूरोपा लीग और यूएफा नेशंस लीग शामिल हैं।
लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किए यह टॉपिक्स
भारत में ‘Indian Premier League' साल 2020 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है, इसके बाद इस लिस्ट में 'Coronavirus', ‘US election results', ‘PM Kisan Yojana' और ‘Bihar election results' ने जगह बनाई। अन्य महत्वपूर्ण खबरों की बात करें तो इनमें जिन खबरों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया उसमें अन्प्रेसिडेन्टिड लॉकडाउन, निर्भया केस, बेरूत विस्फोट, ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर और टिड्डियों का अटैक आदि शामिल हैं।
सबसे ज्यादा सर्च की गई यह पर्सनेलिटी
भारत में गूगल पर अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden, एंकर अर्णब गोस्वामी और बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। यह पर्सनेलिटी टॉप ट्रेंड में रही हैं। वहीं, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे को भी ट्रेंडिंग पर्सनैलिटीज में जगह मिली है। इंटरनेशनल पर्सनेलिटी की बात करें तो उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन, अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान और अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बनने जा रहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस को भी टॉप ट्रेंड में जगह हासिल हुई है।
सबसे ज्यादा सर्च की गई यह मूवीज
फिल्मों की बात करें, तो साल 2020 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों में दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा', तमिल एक्शन-ड्रामा सोरारई पोटरु, बायोपिक तानाजी, शकुंतला देवी और गुंजना सक्सेना शामिल हैं। वेब सीरीज की बात करें तो इस साल भारत में स्पेनिश क्राइम ड्रामा Money Heist (Netflix) सर्च में रही। वहीं, इंडियन टाइटल में Scam 1992: The Harshad Mehta Story (SonyLIV) और Mirzapur 2 (Amazon Prime Video) ने सर्च में टॉप पर जगह बनाई है।