गूगल के लेटेस्ट OS का रोलआउट हुआ शुरू, सबसे पहले इन स्मार्टफोन को मिलेगा अपडेट

By Kusum | Oct 16, 2024

Google ने आखिरकार अपने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 का रोलआउट शुरू कर दिया है। कंपनी के नेक्स्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सारे नए फीचर्स और यूजर्स की प्राइवेसी को पहले से कई गुना मजबूत की गई है। इन फीचर में सबसे प्रमुख प्राइवेसी स्पेस फीचर है, जिसे गूगल ने यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए पेश किया है। 


फिलहाल Android 15 अपडेट को कंपनी ने पिक्सल डिवाइसेस के लिए रिलीज किया है। इन डिवाइसेस में पिक्सल 6, पिक्सल 6 प्रो, पिक्सल 7, पिक्सल 7 प्रो, पिक्सल टैबलेट, पिक्सल फोल्ड, पिक्सल 8, पिक्सल 8 प्रो, पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो एक्सएल और पिक्स्ल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन शामिल हैं।


अगर आपके पास भी ऊपर बताए गए पिक्सल स्मार्टफोन में से कोई एक मॉडल है तो आसानी से नया ऑपरेरिंग सिस्टम एंड्रोएंड 15 अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। यहां हम आपको एंड्रोइड 15 को डाउनलोड करने और इंस्टॉलेशन प्रोसेस के बारे में स्टेप जानकारी दे रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

America on India in Adani Case: भारत तो यार है हमारा, अडानी पर राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान

भारत में एकात्म मानववाद के सिद्धांत को अपनाकर हो आर्थिक विकास

IPL 2025 का शेड्यूल जारी, अगले तीन सीजन के लिए तारीखों का ऐलान, देखें पूरी डिटेल

IND vs AUS: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, अपने करियर में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि