अब आपकी ट्रिप को प्लान करने में मदद करेगा Google Maps, केवल फोटो देखकर बता देंगा लॉकेशन

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 31, 2025

अब आपकी ट्रिप को प्लान करने में मदद करेगा Google Maps, केवल फोटो देखकर बता देंगा लॉकेशन

जबसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बढ़ा है तबसे कंपनियां भी इसका सदुपयोग करना शुरु कर दिया है। दरअसल, गूगल हो या फिर मेटा कंपनियां सभी का ध्यान AI पर ही है, क्यों न हो एआई ने हर एक काम को आसान जो कर दिया है। आपको बता दें कि, गूगल की तरफ से प्रोडक्ट और सर्विस में एआई की एंट्री होने जा रही है। अब गूगल जल्द पेश करेगा नए AI-पावर्ड फीचर्स, जिसे पर अभी काम किया जा रहा है। यह मैप, सर्च और होटल सर्विस की तलाश करने में काम आएगा। बताते चले कि गूगल मैप्स पर एक नया फीचर आने वाला है। यह फीचर स्क्रीनशॉट की मदद से लोकेशन की जांच कर लेगा। यह फीचर आपकी ट्रिप में मदद करेगा।


कैसे करें इसका यूज 


एआई टूल का यूज करने के लिए आपको कुछ स्पेशल नहीं करना है।  आपको बस फोटो का स्क्रीनशॉट लेना होगा। इसे आप गूगल मैप्स पर अपलोड कर सकते हैं। अपलोड करने के बाद आपको लोकेशन की डिटेल मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको लोकेशन सेव करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा। पहले इस फीचर की शुरुआत अमेरिका में iOS यूजर्स के लिए की जाएगी। फिर यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आएगा। गूगल की तरफ से एआई को सर्च करने का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, यह फीचर ट्रिप की आइटनरी बनाने में मदद करेगा। गूगल ऐप पर पहले ये उपलब्ध होगा और अमेरिका की वेबसाइट पर इसे जारी किया जाएगा। 


कैसे इस फीचर का इस्तेमाल


इस फीचर का यूज करने के लिए आपको केवल सिंपल गूगल मैप्स को ओपन करना होगा। अब आपको 'Create a vacation itinerary for Greece that focuses on history' AI ओवरव्यू की मदद से आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। लोकेशन के रेटिंग भी देखी जा सकेगी। Docs या जीमेल की गूगल सर्विस का यूज कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

इन कंपनियों को प्राप्त हुए 25 करोड़ रुपए, जॉर्ज सोरोस की फंडिंग पर ED का खुलासा

22 की उम्र में बनीं IPS, 28 में दिया इस्तीफा, जानें कौन हैं बिहार की लेडी सिंघम काम्या मिश्रा

Mansoor Ali Khan Pataudi Trophy से जुड़ा BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को पहुंचा बेहद दुख, बताई अपनी फीलिंग

Its Liberation Day...लंबे समय से दुनिया का गुल्लक बना था अमेरिका, ट्रंप बोले- आज, हम नियंत्रण वापस ले रहे