ओवर स्पीड लिमिट पर गूगल मैप देगा वार्निंग, नहीं कटेगा चालान

FacebookTwitterWhatsapp

By टीम प्रभासाक्षी | Oct 30, 2021

ओवर स्पीड लिमिट पर गूगल मैप देगा वार्निंग, नहीं कटेगा चालान

ओवर स्पीड के चक्कर मे कई बार आपका चालान कट जाता है। कई बार गाड़ी चलाते समय हमे पता ही नही चलता कि कब  हम स्पीड लिमिट क्रॉस कर गए हैं और हमारा चालान कट जाता है। अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए Google maps एक नए फीचर के साथ आ रहा है। Google maps Google का ही एक एंड्रॉयड प्लेटफार्म है। अपने नए वर्जन में गूगल मैप आपको गाड़ी की रफ्तार भी  बताएगा और ओवर स्पीड होने पर आपको अलर्ट करेगा। इस तरह आपको गूगल मैप आपको ओवर स्पीड के चालान से बचाएगा। इस फीचर को Speed meter का नाम दिया गया है। यह फीचर यूजर को सेटिंग्स में मिलेगा जिसे मैनुअली ऑन किया जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: अब सुलभ शौचालय को ढूंढने में मदद करेगा गूगल मेप, बताएगा कहां है शौचालय


आखिर कैसे काम करता है स्पीड मोटर

कार चलाते वक्त सड़क पर स्पीड लिमिट को ध्यान में रखना जरूरी है, भारत मे सड़कों पर स्पीड लिमिट अलग-अलग होती है। अब आप इस कार्य को अपने स्मार्टफोन और गूगल मैप का इस्तेमाल करके भी कर सकते हैं, Google Maps से आपको अपने फोन पर स्पीड लिमिट चेक करने की सुविधा दी है।


गूगल मैप्स का यह फीचर आपको किसी भी रूट पर स्पीड लिमिट की जानकारी देगा। यह ड्राइवर को अलर्ट देगा कि वो स्पीड लिमिट के अंदर गाड़ी चला रहे हैं या नहीं।  स्पीड मोटर फीचर ऑन होने पर ड्राइविंग स्पीड Google Maps नीचे की तरफ बायीं ओर दिखाई देगी। आप किस स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं ये आपको स्पीफ इंडिकेटर के कलर को देख कर पता चल जाएगा। स्पीड लिमिट क्रॉस होने पर स्पीड इंडिकेटर का कलर लाल हो जाएगा। इस तरह Google Map का ये फीचर आपको ओवर स्पीड कर चालान से बचा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये माल की आवाजाही तेज करने की योजना पर काम जारी: सोनोवाल


स्पीड लिमिट को पार करना है एक दंडनीय अपराध

भारत में तेज रफ्तार गाड़ी चलाना एक आम बात हो गयी है जिसके चलते आए दिन दुर्घटना हो रही है हालांकि स्पीड लिमिट को पार करना एक अपराध है और इसके लिए चालान है। Google Maps का नया फीचर स्पीड लिमिट को कंट्रोल करने में मदद करेगा और चालान से मुक्ति दिलाएगा।


प्रमुख खबरें

Maha Kumbh Mela: एल.पी.जी. रिसाव से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए दिशानिर्देश जारी

बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर: सेना के जवानों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की

राजस्थान : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद