गूगल भारत में सबसे आकर्षक नियोक्ता: रैंडस्टैड रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2016

गूगल इंडिया देश का सबसे लोकप्रिय नियोक्ता है जिसके बाद मर्सिडीज-बेंज का स्थान रहा। यह बात मानव संसाधन परामर्शक रैंडस्टैड ने कही। रैंडस्टैड पुरस्कार के छठे संस्करण में गूगल इंडिया लगातार दूसरे साल सबसे आकर्षक नियोक्ता के तौर पर उभरा। क्षेत्र विशेष से जुड़ा विशेष सम्मान के तहत सूचना प्रौद्योगिकी के लिए इस साल का पुरस्कार डेल को दिया गया जबकि उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में सैमसंग इंडिया और ई-वाणिज्य के लिए आमेजन इंडिया को दिया गया।

 

रैंडस्टैड इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी मूर्ति के उप्पलुरी ने कहा, ‘‘आज के बेहद प्रतिस्पर्धी रोजगार बाजार में शीर्ष प्रतिभा की नियुक्ति और उन्हें कंपनी में बनाए रखना कंपनी की वृद्धि करने की क्षमता के लिए आवश्यक है। यह भी स्थापित तथ्य है कि जो कंपनियां उचित काम के लिए उचित प्रतिभा को आकर्षित करती हैं वे बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।’’

प्रमुख खबरें

Baharaich Voilence: जूमे की नमाज के लिए बेहद टाइट है सिक्योरिटी, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं