मध्य प्रदेश पुलिस मुख्‍यालय पहुँची स्वर्णिम विजय मशाल

By दिनेश शुक्ल | Jan 06, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय विजय स्वर्णीम मशाल बुधवार को पहुँची। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है, कि पुलिस मुख्‍यालय प्रांगण में स्‍वर्णिम मशाल का आगमन हुआ है, हम सभी अपने वीर जवानों की शहादत और शौर्य को नमन करते हुए स्‍वर्णिम मशाल का स्‍वागत करते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बोले हमने जो कहा करके दिखाया, अब गुटका माफिया की बारी

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह मशाल भारतीय सेना के अदम्‍य साहस, शौर्य और कुशल रणनीति का स्‍मरण कराते हुए देश के प्रत्‍येक नागरिक को राष्‍ट्रप्रेम, त्‍याग और वीरता के लिए प्र‍ेरित कर रही है। पुलिस महानिदेशक जौहरी ने सेना के जवानों और अधिकारियों को नमन किया और धन्‍यवाद दिया। कार्यक्रम में पुलिस मुख्‍यालय के सभी अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे। 

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चौहान ने राधाबाई के यहाँ खाया खाना, पक्का मकान बनाने के दिए निर्देश

वही मेजर शक्ति सिंह, सेना मेडल ने इस मशाल के उद्देश्‍य पर विस्‍तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर  राजधानी दिल्ली में स्थित "राष्ट्रीय समर स्मारक अमर ज्योति" पर लगातार जलती रहने वाली ज्योति से चार स्वर्णिम विजय मशाले प्रज्वलित की थी। जिन्हें 1971 के युद्ध के परम वीर चक्र और महावीर चक्र विजेताओं के गांवों सहित देश के विभिन्न भागों के लिए रवाना किया था। 


प्रमुख खबरें

Taarak Janubhai Mehta Birth Anniversary: गुजराती थिएटर के जाने-माने नाम थे तारक जानुभाई मेहता, इनके नाम पर प्रसारित होता है पसंदीदा शो

Delhi Fog Update| दिल्ली में छाया घना कोहरा, एयरपोर्ट पर एडवाइजरी जारी, 18 ट्रेनें हुई लेट

वाजपेयी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए मार्गदर्शक : लोकसभा अध्यक्ष

Udham Singh Birth Anniversary: उधम सिंह ने लिया था जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला, जानिए रोचक बातें