Golden Jubilee Celebrations: शाह एनईसी के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने मेघालय पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2022

शिलांग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य गणमान्य व्यक्ति पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार शाम मेघालय की राजधानी पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इस पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करेंगे और 2,450 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि शाह के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और सांसदों समेत एनईसी के सदस्य शिलांग पहुंच चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा और मेघालय के दौरे पर पहुंचे PM Modi, 6800 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री एनईसी की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसके बाद परिषद की स्वर्ण जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। मोदी भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के एक परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री पिछले 50 वर्षों में हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास में एनईसी के योगदान के बारे में एक स्मारक पत्रिका का विमोचन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बाद में यहां पोलो मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। शाह का गुवाहाटी में गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने स्वागत किया जिसके बाद वह सड़क मार्ग से शिलांग पहुंचे।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा