सोना 51 रुपये मजबूत, चांदी में 502 रुपये की गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2022

नयी दिल्ली। रुपये के कमजोर होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 51 रुपये की तेजी के साथ 50,964 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,913 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 502 रुपये की गिररावट के साथ 59,265 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

इसे भी पढ़ें: मंगलुरु हवाई अड्डे पर 1.46 करोड़ रुपये का सोना जब्त, अवैध तस्करी में छह यात्रियों पकड़े गए

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को सुबह के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.71 प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,653 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 19.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘बैंकों द्वारा ब्याज दरों में हुई वृद्धि को कब वापस करना शुरू किया जायेगा इस बात का संकेत आज देर रात को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से मिलने की संभावना है जिसपर सभी की निगाह है। इस वजह से कॉमेक्स में सोने की कीमत 1,650 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

प्रमुख खबरें

जीत के जश्न के दौरान आग में झुलसे नवनिर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार

शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को 36 सीट पर हराया

महाराष्ट्र चुनाव: नासिक जिले में सभी 15 मौजूदा विधायक अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया