वैश्विक तेजी, वैवाहिक मांग से सोना 90 रुपये, चांदी 140 रुपये मजबूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2019

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी तथा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपये मजबूत होकर 34,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग से चांदी भी 140 रुपये मजबूत होकर 41,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। शुक्रवार को सोना 330 रुपये और चांदी 300 रुपये नीचे आ गये थे। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों की तेजी तथा स्थानीय वैवाहिक मांग निकलने से सोने के भाव में सुधार आया है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,328.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: मजबूत मांग और वैश्विक संकेतों से सोना वायदा कीमतों में 93 रुपये की तेजी

चांदी 16 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर रही। सोना वायदा भाव भी 1,330.65 डालर पर ऊंचा रहा जबकि चांदी वायदा 15.88 डालर प्रति ट्राय औंस पर बोला गया। स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90-90 रुपये मजबूत होकर क्रमश- 34,590 रुपये और 34,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: शादी विवाह की मांग से बीते सप्ताह सोने, चांदी कीमतों में तेजी

हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,600 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। चांदी हाजिर 140 रुपये मजबूत होकर 41,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी भी 110 रुपये मजबूत होकर 40,268 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्के में भी तेजी देखी गयी। सिक्का लिवाल और बिकवाल एक-एक हजार रुपये बढ़कर लिवाली 83 हजार रुपये और बिकवाली 84 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे।

 

प्रमुख खबरें

मंगलुरु में हत्या के जुर्म में बिहार के दो व्यक्तियों को आजीवन कारावास

ठाणे में कंपनी मालिक पर नाबालिगों को नौकरी पर रखने का मामला दर्ज

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम की धमकी देने के पीछे उनके अपने छात्र: पुलिस

रायबरेली में हिंदू संगठन ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पोस्टर और होर्डिंग लगाए