ऐप आधारित कैब सेवा शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है गोवा सरकार: मंत्री मॉविन गोडिन्हो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2022

पणजी। गोवा के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने कहा है कि सरकार ऐप आधारित कैब सेवा शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह इसका विरोध कर रही निजी टैक्सी लॉबी के दबाव में नहीं आएगी। गोडिन्हो ने मंगलवार रात को गोवा विधानसभा के मॉनसून सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। निजी टैक्सी परिचालक ऐप आधारित सेवा शुरू करने का विरोध कर रहे हैं और उनका दावा है कि इससे उनके व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ेगा। गोडिन्हो ने कहा कि टैक्सी परिचालक हमेशा सरकार के निर्णय का विरोध करते हैं।

इसे भी पढ़ें: विराट कहोली को मिला एक महीने का लंबा ब्रेक, पत्नी अनुष्का और बेटी संग के साथ पहुंचे पेरिस

उन्होंने कहा, “यह पर्यटन वाला राज्य है और हम इन टैक्सी परिचालकों के आचरण के कारण इसकी छवि खराब नहीं करना चाहते।” परिवहन विभाग के लिए अनुदान प्रस्ताव पर पूछे गए सवाल के जवाब में गोडिन्हो ने यह कहा। चर्चा के दौरान गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई समेत विपक्षी दलों के कुछ विधायकों ने राज्य में ओला और ऊबर जैसी कैब कंपनियों के प्रवेश के सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई। मंत्री ने कहा कि गोवा सरकार राज्य में ऐप आधारित सेवाओं को शुरू करने से पहले टैक्सी परिचालकों को विश्वास में लेगी।

प्रमुख खबरें

हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है... शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन का ट्वीट

IND vs AUS: एडिलेड से पहले कैनबरा पहुंची टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो

MVA से अलग नहीं होगी उद्धव सेना, संजय राउत बोले- हमने कभी दिल्ली कभी भीख नहीं मांगी

ये बात आप जयराम जी को भी बताइए...जब राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को जगदीप धनखड़ ने दी सलाह