गोवा कांग्रेस प्रमुख कभी पर्रिकर से हुए थे पराजित, उत्तर गोवा से भरा नामांकन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2019

 पणजी। गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चूड़ांकर ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी गोवा सीट से सोमवार को अपना नामांकन पत्र दायर किया। चूड़ांकर ने कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कवलेकर, पार्टी के अन्य विधायकों और समर्थकों की उपस्थिति में पणजी में जिला चुनाव अधिकारी आर. मेनका को अपना नामांकन पत्र सौंपा। कांग्रेस के दक्षिण गोवा सीट के प्रत्याशी और पूर्व सांसद फ्रान्सिस्को सार्डिन्हा मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दायर करेंगे।

इसे भी पढ़ें: गोवा के नए सीएम ने कहा, पर्रिकर के सुशासन की विरासत को आगे बढाऊंगा

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे चूड़ांकर अगस्त 2017 में दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ पणजी से विधानसभा का चुनाव लड़े थे और उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस बार, चूड़ांकर भाजपा के वर्तमान सांसद श्रीपाद नाईक और आप प्रत्याशी प्रदीप पड़गांवकर के खिलाफ मैदान में हैं। नाईक पिछले चार बार से यहां से सांसद हैं।  

इसे भी पढ़ें: मनोहर पर्रिकर के जीवन पर RSS की शिक्षाओं की छाया: भैय्याजी जोशी

नामांकन पत्र दायर करने के बाद चूड़ांकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह संसद में गोवा वासियों की आवाज बनना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र और गोवा की सरकार 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किये गये गये वादों को पूरा करने में ‘विफल’ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि अब बुद्धिमानी से मतदान करें।’’ 

प्रमुख खबरें

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को वापस भेजा गया

IIT Madras के छात्रों से Rahul Gandhi ने की बातचीत, बताया Congress और BJP में क्या अंतर है?

श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 10 उड़ानें रद्द

भगदड़ में मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस के समक्ष पेश हुए