पणजी से चुनाव लड़ना चाहते हैं गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2017

पणजी। भाजपा ने आज कहा कि वह गोवा में अपने दो विधायकों से ‘विचार-विमर्श’ कर रही है ताकि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के लिए राज्य विधानसभा की एक सीट रिक्त कराई जा सके। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा, ‘‘करकोरम के विधायक निलेश काब्राल और पणजी के विधायक सिद्धार्थ कुनकोलिंकर से बातचीत चल रही है ताकि यह देखा जा सके कि क्या उनमें से कोई इस्तीफा देने को तैयार है। पर्रिकर ने पणजी से चुनाव लड़ने में रुचि जाहिर की है जो उनका परंपरागत गढ़ है।’’

 

पर्रिकर ने फरवरी में विधानसभा चुनाव लड़े बिना गोवा की राजनीति में बतौर मुख्यमंत्री वापसी की थी। उन्होंने वर्ष 2012 में पणजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था लेकिन रक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

 

प्रमुख खबरें

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं