गोवा के व्यापारियों ने किया दावा, छह दिसंबर से शुरू होगा मछली आयात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2018

पणजी। गोवा के व्यापारी संघ ने बुधवार को दावा किया कि वे बृहस्पतिवार से राज्य में मछली का आयात शुरू कर देंगे। गौरतलब है कि मछलियों में फॉर्मलिन पाए जाने की खबर के बाद गोवा सरकार ने अन्य राज्यों से मछली खरीदने पर एक महीना से अधिक समय से प्रतिबंध लगा रखा है। हालांकि, प्रशासन की ओर से मछली के आयात पर फैसला किया जाना बाकी है लेकिन उसने संकेत दिया है कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक और महाराष्ट्र से मछली का आयात करने की अनुमति दी जा सकती है। इससे छोटे मछुआरों को मदद मिल सकती है।

 

यह भी पढ़ें- रबी मौसम की उर्वरक मांग को पूरा करने के लिए तैयार: मंत्री

 

मछली आयातकों के संगठन मरगांव होलसेल फिश मार्केट एसोसिएशन (एमडब्ल्यूएफएमए) के अध्यक्ष इब्राहिम मौलाना ने बताया, ‘‘थोक व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से जरूरी अनुमति हासिल कर रखी है और कल से वे इन्सुलेटेड ट्रक में मछली लाएंगे।’’


यह भी पढ़ें- पंजाब में कारोबार बढ़ाएगा टाटा संस, चेयरमैन ने की सीएम से मुलाकात

 

गोवा खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फॉर्मलीन की कथित मौजूदगी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच 29 अक्टूबर को अन्य राज्यों से मछली आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। फॉर्मलीन का इस्तेमाल मछलियों को सुरक्षित रखने में किया जाता है, जिसे कैंसरकारी माना जाता है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ