By अभिनय आकाश | May 02, 2023
वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट की हालत खस्ता हो गई है। एयरलाइन के पास कैश खत्म हो गया है। इस वजह से वो ऑयल मार्केटिंह कंपनियों के बकाये का भुगतान नहीं कर पा रही है। इन कंपनियों ने उसे तेल देने से इनकार कर दिया है। गो फर्स्ट के विमान तीन और चार मई को उड़ान नहीं भरेंगे। कंपनी के सीईओ कौशिक खोना ने बताया कि भारतीय बजट एयरलाइन गो फर्स्ट 3 मई और 4 मई को गंभीर फंड की कमी के कारण अस्थायी रूप से अपने उड़ान संचालन को निलंबित कर देगी।
खोना के अनुसार, कंपनी ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए एक आवेदन भी दायर किया है। उन्होंने कहा यह एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है, लेकिन यह कंपनी के हितों की रक्षा के लिए किया जाना था। खोना ने कहा, 'एनसीएलटी द्वारा आवेदन स्वीकार किए जाने के बाद उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी। वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने सरकार को घटनाक्रम के बारे में सूचित कर दिया है और विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) को एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपेगी।