ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ को आखिरी दिन 9.58 गुना अभिदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2022

मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का परिचालन करने वाली ग्लोबल हेल्थ के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के आखिरी दिन 9.58 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के आईपीओ के तहत 4.67 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 44.79 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदार खंड को (क्यूआईबी) को 28.64 गुना अभिदान प्राप्त हुआ तथा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.02 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 88 प्रतिशत अभिदान मिला है।

आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये गए हैं। इसके अलावा इसमें 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 319 से 336 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। ग्लोबल हेल्थ ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 662 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी को आईपीओ के जरिये 2,206 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

PM Modi US Visit: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, बाइडेन से होगी द्विपक्षीय बातचीत

कब होंगे महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव? अगले हफ्ते राज्यों का दौरा करेगा ECI

Hezbollah Top Commander मारा गया, अमेरिकी की वांटेड लिस्ट में था शामिल

PM Modi के अमेरिका दौरे पर दिखा नफरती विज्ञापन, बीजेपी ने राहुल पर साधा निशाना