टूलूज के फाइनल जीतने के जश्न में खुली शराब की बोतलें, दारू पीकर नशे में टल्ली होते दिखे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों

By अभिनय आकाश | Jun 20, 2023

टूलूज़ के रग्बी खिलाड़ियों के साथ बीयर पीते हुए एक वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुश्किल में पड़ गए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों टूलूज रग्बी खिलाड़ियों के एक कार्यक्रम में शराब पीते नजर आए। उन्होंने पब्लिक के बीच शराब का सेवल किया। इसके बाद मैक्रों की जमकर आलोचना शुरू हो गई है। फ्रेंच टीवी चैनलों और ऑनलाइन पर एक वीडियो में राष्ट्रपति को शनिवार को पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में खेल खत्म होने के बाद टूलूज़ के चेंजिंग रूम में की शराब एक बोतल थमाते हुए दिखाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: BRICS Group | ब्रिक्स समूह के विस्तार का काम अभी भी जारी है, विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान

17 सेकंड के वीडियो में 45 वर्षीय खिलाड़ी को फ्रेंच टॉप 14 फाइनल में ला रोशेल पर जीत के बाद टूलूज़ कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के उत्साह के बीच बीयर पीते हुए दिखाया गया है। ग्रीन्स पार्टी की सांसद सैंड्रिन रूसो ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजनीतिक नेतृत्व और जहरीली मर्दानगी एक ही तस्वीर में। उनके इस ट्वीट का सत्ताधारी पार्टी के सांसद ज्यां-रेने काजेनेउवे ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रपति जो 23 खिलाड़ियों की खुशी में हिस्सा ले रहा है और उनकी परंपराओं में हिस्सा ले रहा है। बस इतना ही।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के नए सीएम पर दिल्ली में मंथन, अमित शाह के साथ शिंदे, फडणवीस और पवार की बैठक

अगर आपके पास भी हैं दो PAN Card तो हो जाएं सावधान, लग सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरी जानकारी

अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करना बांग्लादेश की जिम्मेदारी, संसद में विदेश मंत्रालय का बयान

OTP मामले पर TRAI का नया नियम 1 दिसंबर से होगा लागू, मैसेज ट्रैकिंग में मिलेगी मदद