मिशन बंगाल में जुटे अमित शाह, बोले- हमें 5 वर्ष दीजिए सोनार बांग्ला बनाएंगे

By अनुराग गुप्ता | Nov 06, 2020

कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आज मेरा बंगाल का दो दिवसीय दौरा समाप्त हो रहा है। इस दौरे के दौरान भाजपा के 4 विभागों के कार्यकर्ता और समाज के अन्य कार्यकर्ताओं से मिलना हुआ। करीब 180 से ज्यादा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी संवाद हुआ। इस बीच उन्होंने कहा कि 2010 में बड़े चाव के साथ 11 अप्रैल को मां, माटी और मानुष के नारे के साथ बंगाल में परिवर्तन हुआ था। बंगाल की जनता के मन मे ढेर सारी अपेक्षायें और आशाएं थी। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने मतुआ समुदाय के सदस्य के घर किया भोजन, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी रहे मौजूद 

उन्होंने कहा कि कम्यूनिस्ट शासन से त्रस्त होकर ममता बनर्जी के हाथों में बंगाल की कमान दी गई थी। मगर आज मां, माटी और मानुष का नारा तुष्टिकरण, तानाशाही और टोलबाजी में परिवर्तित हो गया है। तृणमूल सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकी है। शाह ने कहा कि बंगाल की जनता में एक अजीब प्रकार का वातावरण दिख रहा है। मैं जहां भी गया तो सैकड़ों लोग सकड़ों पर आए थे। जब वो भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम के नारे लगाते थे, वो हमारे स्वागत में कम, ममता सरकार के प्रति गुस्से को ज्यादा दिखाते थे।

हम 5 वर्ष के भीतर सोनार बांग्ला बनाएंगे

उन्होंने कहा कि मैं बंगाल की जनता को आश्वस्त करने आया हूं कि आपने कांग्रेस को भी 1 मौका दिया, कम्युनिस्टों को भी बार-बार मौके दिए और 2 मौके ममता जी को दिए। एक मौका मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को दे दीजिए, हम 5 वर्ष के भीतर सोनार बांग्ला बनाने का वादा करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: शाह की तुष्टिकरण वाली टिप्पणी पर बरसी TMC, कहा- बंगाल में साम्प्रदायिकता का कोई स्थान नहीं 

ममता सरकार पर बरसे शाह

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि बंगाल का विकास हो, देश की सीमाएं सुरक्षित हों, बंगाल के अंदर घुसपैठ रुके। तृणमूल कांग्रेस और दीदी का एकमात्र लक्ष्य है कि अगले टर्म में भतीजे को मुख्यमंत्री बना देना है। अब बंगाल की जनता को तय करना है कि परिवारवाद चाहिए या विकासवाद चाहिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि राज्य में अपराध से जुड़े आंकड़े 2018 के बाद राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को क्यों नहीं भेजे गए हैं।

साइक्लोन में भी TMC ने किया भ्रष्टाचार

अमित शाह ने कहा कि साइक्लोन और कोरोना महामारी में भी भ्रष्टाचार करने से तृणमूल कांग्रेस पीछे नहीं हटी है। तुष्टिकरण से बंगाल की जनता के बहुत बड़े वर्ग के मन में सवाल खड़े हुए हैं। एक प्रकार से बंगाल में 3 कानून हैं- एक अपने भतीजे के लिए, एक अपने वोट बैंक के लिए, एक आम लोगों के लिए। 

इसे भी पढ़ें: तुष्टिकरण की राजनीति पश्चिम बंगाल के गौरव को पहुंचा रही क्षति: अमित शाह 

200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा

अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भरोसा जताते हुए कहा कि मैं निश्चित रूप से कहता हूं कि आने चुनाव में बंगाल में हम 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा बंगाल के चुनाव को बहुत गंभीरता से ले रही है। क्योंकि इसके साथ देश की सुरक्षा भी जुड़ी है और अति पिछड़े गरीब लोगों के भले का भी सवाल है। दोनों मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।

प्रमुख खबरें

SA vs PAK: सैम अयूब 6 हफ्ते तक क्रिकेट से रहेंगे दूर, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का सपना टूट सकता है

Bhediya 2 की रिलीज डेट का खुलासा, Varun Dhawan और Kriti Sanon स्टारर इस तारीख को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार

CM Devendra Fadnavis ही हैं एक्टिव मोड में रहने वाले महाराष्ट्र के एकमात्र मंत्री, सुप्रिया सुले का बयान

Kamala Harris ने निष्ठा की शपथ दिलाने में कर दी चूक? सोशल मीडिया पर उड़ने लगा मजाक, जेडी वेंस और ट्रंप जूनियर ने भी ले लिए मजे