घर सजाने के शौक़ीन लोगों के लिए खरीद सकते हैं ये गिफ्ट आइटम्स, जरूर आएगा पसंद

By प्रिया मिश्रा | May 28, 2022

कुछ लोगों का घर देखने में इतना खूबसूरत होता है कि हर कोई बस देखता ही रह जाता है। लेकिन घर को सजाना इतना आसान नहीं है। इसके लिए कुछ डेकोरेटिव आइटम्स की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो घर सजाने के शौकीन हैं तो उन्हें गिफ्ट में है होम डेकोर आइटम्स दे सकते हैं -


लैंटर्न 

कुछ लोग अपने घर के इंटीरियर के साथ-साथ आउटडोर एरिया को भी सजाने के शौकीन होते हैं। जिन लोगों के घर में गार्डन है, आप उन्हें गिफ्ट में खूबसूरत लैंटर्न दे सकते हैं। ऐसे लैंटर्न्स में कैंडल जलाकर आपका गार्डन पार्टी भी कर सकते हैं। आजकल बाजार में तरह-तरह के डिजाइन और शेप वाले लैंटर्न मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: पुरानी फटी बेडशीट से इस तरह सजाया जा सकता है अपना घर

मिरर 

खूबसूरत फ्रेम के साथ आईना भी एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है। जिन लोगों को घर सजाने का शौक होता है, वे ऐसे गिफ्ट्स जरूर पसंद करेंगे। बस आईना खरीदते समय घर के कलर को ध्यान में रखें। आईने का फ्रेम भी घर के कलर थीम को मैच करना चाहिए।


वास 

आमतौर पर लोगों को अपने घरों में फूलों से भरा गुलदस्ता रखने का शौक होता है। ऐसे में फ्लावर वास देना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आजकल बाजार में तरह-तरह के डिजाइन, रंग और आकार वाले फ्लावर वास मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: ड्राइंग रूम को सजाने के लिए फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, खूबसूरत दिखेगा आपका आशियाना

टेबल लैंप

अगर आप किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो टेबल लैंप भी एक अच्छा ऑप्शन है। ये घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ काफी यूज़फुल भी होता है। आजकल बाजार में कंटेंपरेरी से लेकर ओल्ड फैशन्ड लैंप मिलते हैं।


वॉल ब्रैकेट 

घर सजाने के शौकीन लोगों को आप वॉल ब्रैकेट भी दे सकते हैं। यह दीवारों को काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं और साथ ही काफी यूजफुल भी होते हैं। इसे कोट हैंगर, बुक केस या पॉट होल्डर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आप किसी भी ई-कॉमर्स साइट या लोकल मार्केट से वॉल ब्रैकेट खरीद सकते हैं।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

मंगलुरु में ‘‘पार्ट टाइम’’ नौकरी’’ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में पांच गिरफ्तार

केंद्र जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करे, ताकि कई मुद्दों का समाधान हो सके: फारूक

भारत डिजिटल दुनिया में सबसे बड़ी प्रयोगशाला बन गया है : नीति आयोग के सीईओ

कोलकाता में लकड़ी की दुकान में भीषण आग, कोई हताहत नहीं