गिरिराज का ममता बनर्जी पर तंज, कहा- न माया मिली न राम

By अंकित सिंह | Apr 01, 2021

गोत्र विवाद और चोटी विवाद के एक दिन बाद एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। नंदीग्राम में दूसरे दौर के मतदान के दौरान हुए छिटपुट हिंसा पर भी गिरिराज ने तंज कसा। गिरिराज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सही कहा ममता दीदी दूसरी जगह से भी चुनाव लड़ेंगी। लेकिन जहां जाएंगी वहां हारेंगी। दोबारा चुनाव के लिए दबाव बनाएंगी, पूरे देश के राजनीतिक दलों को बुलाती हैं और तब तक यहां तैयारी चल रही है कि कहां से नामांकन भरा जाए। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक गिरिराज ने कहा कि हम विकास की चर्चा करते हैं। मुझे अपने धर्म पर, संस्कृति पर गर्व है। उनसे (ममता बनर्जी) पूछना चाहिए, उधर कलमा पढ़ रही थी इधर गोत्र बता रही हैं, न माया मिली न राम। इससे पहले ही गोत्र को लेकर बंगाल की सियासत गर्म हो गई थी। ममता बनर्जी ने कल अपना गोत्र बताया था जिसके बाद गिरिराज सिंह से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक ने बयान दे डाला था। लेकिन अब तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं। टीएमसी सांसद मोइत्रा ने ट्विट किया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहते हैं कि ममता का गोत्र रोहिंग्याओं का है। हमें इस पर गर्व है। ये चोटीवाले राक्षस गोत्र से तो कहीं बेहतर है। इसके बाद गिरिराज ने जवाब में लिखा कि लिखा कि शिखा/चुटिया हिंदुस्तान की सनातन सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है और वोट की खातिर सनातन को गाली देना उचित नही है। रोहिंग्या के पैर धोते रहिये ...जल्द ही हिदुस्तान जवाब मांगेगा।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट से पहले केएल राहुल को लगी चोट, टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ी

Swiggy Instamart पर इस प्रोडक्ट की बिक्री हुई सबसे अधिक, 10 मिनट में सबसे अधिक खरीदते हैं ये

Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर Shraddha Walker हत्याकांड का आरोपी Aftab Poonawala, उसके शरीर के भी होंगे 35 टुकडें? धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट

अफगान महिलाओं की क्रिकेट में वापसी, तालिबान के राज में पहली बार खेलेंगी टी20 मैच