By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2021
जियोनी ने अपना नया स्मार्ट फोन Gionee Max Pro लॉन्च कर दिया है। यह फोन जियोनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। जियोनी मैक्स प्रो स्मार्टफोन Gionee Max स्मार्टफोन का सक्सेसर है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 6000 Mah की बैटरी दी गई है। जियोनी मैक्स प्रो Flipkart पर लाइव किया गया है। फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वेरिएंट की कीमत भारत में 6,999 रुपये है। Gionee Max Pro की पहली सेल 8 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी, इसे आप फ्लिपकार्ट से ही खरीद सकेंगे।
Gionee Max Pro के स्पेसिफिकेशन
- जियोनी मैक्स प्रो फोन एंड्रॉयड 10 पर रन करता है।
- इस फोन में 6.52-इंच का एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है।
- जियोनी का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6 गीगाहर्ट्ज़ है।
- इस फोन में आपको 3 जीबी की रैम मिलेगी। साथ ही फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटोग्राफी के लिए जियोनी के मैक्स प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस दिया गया है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसका स्टैंडबाय 34 दिन तक का है। कंपनी के मुताबिक यह फोन 115 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक, 60 घंटे तक की कॉलिंग, 13 घंटे तक मूवी और 12 घंटे तक गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।