इस वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक शाम के लिए अपनी Lady Love को गिफ्ट करें ऐसी सेक्सी लॉन्जरी

By एकता | Feb 11, 2022

प्यार के इस सीजन में अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो इस बार टेडी बियर, फ्लावर्स और चॉकलेट जैसी चीजों से हटकर गिफ्ट्स दें। ज्यादातर प्रेमी इस सवाल पर आकर सोच में पड़ जाते हैं क्योंकि इन चीजों के अलावा उन्हें कोई और गिफ्ट समझ ही नहीं आता। अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा की आप अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट दें तो हम आपको बता दें कि आप उन्हें लॉन्जरी गिफ्ट कर सकते हैं। महिलाएं बेशक कहती न हों पर मन ही मन में वह अपने प्रेमी से गिफ्ट में लॉन्जरी पाकर काफी खुश हो जाती हैं। दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में फैशन डिजाइनर आसिफ मर्चेंट और फैशन स्टाइलिस्ट वर्षा जाधव ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को किस तरह की लॉन्जरी दें सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Sex & Love Horoscope: वैलेंटाइन वीक में खिलेंगे प्यार के फूल या रह जाएंगे तन्हा? जानें क्या कहते हैं आपके सितारे


रंगों का रखें खास ख्याल

फैशन डिजाइनर आसिफ मर्चेंट ने बताया कि ज्यादातर महिलाओं को रेड और ब्लैक कलर की लॉन्जरी काफी पसंद आती हैं। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर के लिए लॉन्जरी खरीद रहे हैं तो इन रंगों का ख़ास ख्याल रखें। इन रंगों में भी अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं तो रेड की जगह ब्लैक कलर को प्राथमिकता दें, पर अगर आपको आपके पार्टनर की चॉइस पता है तो इन रंगों से हटकर भी आप लॉन्जरी खरीद सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को 15 मिनट में वर्जिन बना सकता है ये कैप्सूल, ऑनलाइन हो रही है सेल


नार्मल से हटकर करें ट्राई

सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट वर्षा जाधव ने बताया कि महिलाएं खास दिनों के लिए खास लॉन्जरी पहनना पसंद करती हैं। इसलिए वैलेंटाइन डे के लिए नार्मल लॉन्जरी की जगह कुछ नई लॉन्जरी खरीदने की कोशिश करें। आप अपने पार्टनर के लिए एम्ब्रॉयडर्ड, लेसी और एम्बेलिश्ड स्ट्रैप वाली सेंसुअल ब्रा और इसके साथ नई वैरायटी की पैंटी खरीद सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: लड़कियों की इन 5 खूबियों को देखकर लड़के होते हैं सबसे ज़्यादा अट्रैक्ट, क्या आप में हैं?


पार्टनर को लेकर जाएँ शॉपिंग पर

अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर को आपकी खरीदी हुई लॉन्जरी पसंद नहीं आएंगी तो खुद लॉन्जरी खरीदने की बजाय आप अपने पार्टनर को अपने साथ शॉपिंग पर लेकर जाएँ। आपकी पार्टनर अपने पसंद की लॉन्जरी खुद ही खरीद लेंगी। साथ में शॉपिंग करके आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन भी लॉन्जरी खरीद सकते हैं।

प्रमुख खबरें

World Diabetes Day 2024: बढ़ते मधुमेह को नियंत्रित करने की वैश्विक चुनौती

Delhi Smog की चादर में छिपी, Airport के लिए जारी की गई खास एडवाइजरी, धुंध ने शहर को ढका

Delhi Waqf Board case: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

पुरानी कार को लेकर टूट गई शाही परिवार की शादी! मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा