गिफ्ट सिटी में अपने दो टावर बेचेगी आईएल एंड एफएस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2019

मुंबई। दिवालिया कंपनी आईएल एंड एफएस समूह ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट) में अपनी पूरी वाणिज्यिक रीयल एस्टेट संपत्ति बिक्री के लिये पेश की है। सूत्रों के अनुसार इससे कंपनी को करीब 480 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। सोमवार को एक सार्वजनिक नोटिस में आईएल एंड एफएस ने कहा कि उसने अपने दो टावर गिफ्ट वन और गिफ्ट टू को बिक्री के लिये रखा है। इसमें विकास योग्य क्षेत्र 6 लाख वर्ग फुट है। कंपनी ने निवेशकों से रूचि पत्र आमंत्रित किए हैं। ये दोनों इमारतें 28-28 मंजिला हैं और इसका निर्माण विशेष उद्देश्यीय कंपनी साबरमती कैपिटल वन और साबरमती कैपिटल टू ने किया। ये दोनों इकाइयां आईएल एंड एफएस अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर की अनुषंगी हैं।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया को 17 विमान की परिचालन में वापसी की उम्मीद: वरिष्ठ अधिकारी

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार इस सौदे से कंपनी को करीब 480 करेड़ रुपये मिल सकते हैं। संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली सीबीआरई इस बिक्री के मामले में सलाह दे रही है। मूल कंपनी आईएल एंड एफएस पर बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों का करीब 1,000 अरब रुपया बकाया है और उसने पिछले सितंबर से कर्ज लौटाने में चूक की।

इसे भी पढ़ें: फ्रैंसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में दिखा छेद, दाव पर लगी 210 यात्रियों की जिंदगी

सरकार ने कंपनी के निदेशक मंडल को हटाकर उसकी जगह नया बोर्ड गठित किया। उसके बाद कंपनी को पिछले साल अक्टूबर में दिवाला न्यायाधिकरण के पास भेजा गया। गिफ्ट सिटी आई एल एंड एफएस तथा सार्वजनिक क्षेत्र की गुजरात अरबन डेवलपमेंट कंपनी की संयुक्त उद्यम है। दोनों की इसमें 50:50 हिस्सेदारी है। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा