'क्या है कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति', गुलाम नबी के इस्तीफे पर बोले सिंधिया, वरिष्ठ नेता भी हो गए आजाद

By अनुराग गुप्ता | Aug 27, 2022

भोपाल। कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जल्द ही अपनी पार्टी बनाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद सबसे पहले जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जिसको लेकर कांग्रेस असमंजस में है। क्योंकि गुलाम नबी आजाद का जम्मू में भी अच्छा राजनीतिक रशूख है। इसी बीच गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कई और बड़े नेता कांग्रेस से 'आजाद' होने की तैयारी में, डैमेज कंट्रोल कर पाने में गांधी परिवार विफल

इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने गुलाम नबी आजाद के आजाद होने की बात कही। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थिति लंबे समय से स्पष्ट है कि कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति क्या है ? कहीं न कहीं गुलाम नबी जी भी स्वयं आजाद हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: आजाद के इस्तीफे से असमंजस में कांग्रेस, कई नेताओं ने किया पलटवार, कहा- 40 सालों तक पार्टी में लिया आनंद... 

कई नेता छोड़ चुके हैं कांग्रेस

गुलाम नबी आजाद से पहले कई वरिष्ठ और युवा नेताओं ने कांग्रेस को अलविदा है। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं। साल 2014 के बाद से तमाम चुनावों में कांग्रेस की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है और तो और नेताओं का पलायन भी जारी है। जी-23 में शामिल कपिल सिब्बल ने पहले ही पार्टी छोड़ दी थी और अब गुलाम नबी आजाद भी कांग्रेस से आजाद हो गए।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution| दिल्ली में बदला ऑफिस का टाइम, CM Atishi ने वायु प्रदूषण को देखते हुए की घोषणा

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC ने POK में Champions Trophy 2025 का दौरा किया रद्द

Bangladesh में बढ़ते चरमपंथ पर अमेरिका चिंतित: व्हाइट हाउस की पूर्व अधिकारी

North Korea ने विस्फोटक ड्रोन का परीक्षण किया, किम ने बड़े पैमाने पर निर्माण का आह्वान किया