आतंकवादियों को तुरंत मारने की बजाय उन्हें दो दिन का समय देना चाहिएः गुलाम नबी आजाद

By नीरज कुमार दुबे | Dec 04, 2021

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने सुरक्षा बलों से केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान संयम रखने के लिए कहा है। राजौरी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आतंकवाद की तुलना 'सांप और सीढ़ी' के खेल से की और कहा कि आतंक रोधी अभियानों के दौरान आम नागरिकों के मारे जाने से आतंकवाद और बढ़ता है। उन्होंने बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुरक्षा बलों को सलाह दी कि यदि आतंकवादी किसी के मकान में घुस गये हैं तो उन्हें तुरंत नहीं मारा जाये बल्कि दो दिन का इंतजार किया जाये।


अमित शाह ने गिनाये 370 हटाने के फायदे


दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2019 में अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त होने के बाद से कश्मीर में शांति है, वहां व्यवसाय के लिए अच्छा निवेश हो रहा है और पर्यटक आ रहे हैं। ‘एचटी लीडरशिप समिट’ में अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि किसी को विश्वास नहीं था कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाया जा सकता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में यह कर दिखाया। शाह ने कहा, “मैं कह सकता हूं कि अब कश्मीर में शांति है, निवेश हो रहा है और पर्यटक आ रहे हैं। धीरे-धीरे कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं और वह देश के साथ एक होकर खड़ा है।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय सीमा में घुसना इतना आसान नहीं है। शाह ने कहा कि अब तक इस काम को करने के लिए इजराइल और अमेरिका का ही नाम लिया जाता था लेकिन अब भारत भी उस सूची में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा, “हम सबके साथ शांति चाहते हैं…। हमारी सीमाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमने इस संदर्भ में एक स्पष्ट संदेश दिया है।” उन्होंने कहा, “इसके कारण भारत को अब दुनियाभर में एक अलग तरह की स्वीकार्यता मिली है।”


छोटे तारे फाउंडेशन ने किया आयोजन


अब बात करते हैं विश्व विक्लांगता दिवस की। श्रीनगर के कॉलेज ऑफ एजुकेशन में छोटे तारे फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हम आपको बता दें कि छोटे तारे फाउंडेशन पिछले 21 वर्षों से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को पूरा करने वाला संगठन है। फाउंडेशन की ओर से आज आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फाउंडेशन की निदेशक अर्जुमंद मकदूमी ने प्रभासाक्षी से बातचीत में कहा कि दिव्यांग बच्चे कई बार अन्यों की अपेक्षा ज्यादा बड़ा काम कर दिखाते हैं इसलिए उन्हें प्रोत्साहन दिये जाते रहने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में कई दिव्यांग बच्चों के अलावा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य, शिक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉक्टर, सीडीपीओ, पर्यवेक्षक तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हुए। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस कार्यक्रम का जायजा लिया।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स