पाक टीम से सरफराज ने कहा- ज़लालत झेलने को तैयार रहें, कुछ भी हो सकता है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

मैनचेस्टर। भारत से हारने के बाद आलोचना झेल रहे पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने साथी खिलाड़ियों को ताकीद की है कि अगर विश्व कप के बाकी मैचों में वे अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं लाते हैं तो देश में और ज़लालत झेलने को तैयार रहें। भारत से विश्व कप मैच में 89 रन से हार झेलने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों को प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों से आलोचना झेलनी पड़ रही है। पाकिस्तान के पांच मैचों में तीन ही अंक है। सरफराज ने कहा कि अगर यही प्रदर्शन जारी रहा तो पाकिस्तान में उन्हें और अपमान झेलना होगा।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश से मिली हार पर बोले होप, लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की रणनीति थी

उन्होंने ‘द न्यूजडाट काम डाट पीके’ से कहा कि यदि कोई सोचता है कि मैं घर लौट जाऊंगा तो वह अहमक है। खुदा न करे कुछ हो गया तो सिर्फ मैं अकेला ही घर नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन को भुलाकर बाकी चार मैचों में अच्छा खेलना होगा। पाकिस्तान को अब 23 जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बनीं भाजपा की मैनिफेसटो एवं आरोप पत्र समितियों की बैठकें सम्पन्न

Erandol विधानसभा सीट पर शिवसेना ने Amol Patil को चुनावी रण में उतारा, क्षेत्र में पाटिल समाज का रहा है दबदबा

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, पंजाब में थम नहीं रहे पराली जलाने के केस, आज तो बन गया नया रिकॉर्ड

Gangster Lawrence Bishnoi के भाई अनमोल पर अमेरिका ने ले लिया बड़ा एक्शन, सलमान के घर फायरिंग केस से जुड़े हैं तार