महादयी परियोजना के लिए मंजूरी दिलाएं: शिवकुमार ने केंद्रीय मंत्री जोशी से कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2024

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से शनिवार को आग्रह किया कि वह मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) और अभिनेता दर्शन की गिरफ्तारी जैसे मुद्दों को उठाने की बजाय महादयी परियोजना और ‘ऊपरी भद्रा परियोजना’ के लिए मंजूरी सहित धन मुहैया कराने पर काम करें।

सदाशिवनगर स्थित अपने आवास पर शिवकुमार ने कहा, मैं गणेश चतुर्थी के अवसर पर हाथ जोड़कर प्रह्लाद जोशी से अपील करता हूं कि वे हमें महादयी परियोजना और ऊपरी भद्रा परियोजना के लिए धनराशि की मंजूरी दिलाएं।

उपमुख्यमंत्री ने जोशी के उस बयान का जवाब देते हुए यह बात कही जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार जेल के अंदर धूम्रपान करते हुए अभिनेता दर्शन की तस्वीर जारी करके वाल्मीकि निगम घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री से करीब 15 दिन में बात करूंगा कि महादयी के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक या आयोग की बैठक बुलाएं।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी