नयी दिल्ली। जर्मनी की बेवारियाई मंत्री उलरिके शार्फ ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती से यहां मुलाकात की और ‘नमामी गंगे’ सहित जल संसाधन क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने पर चर्चा की। केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के एक बयान के अनुसार जर्मनी के राज्य बेवारिया को डेन्यूब नदी सफलतापूर्वक साफ करने का अनुभव है।
बयान में कहा गया, ‘‘भारती ने कहा कि इस राज्य को डेन्यूब नदी साफ करने का अच्छा अनुभव है और भारत उनके अनुभव का लाभ उठा सकता है। भारती ने उन्हें नमामी गंगे कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण दिया है और इसके लिए उनसे सहयोग की मांग भी की है।’’ शार्फ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेवारिया इस क्षेत्र में भारत के साथ अपना अनुभव और ज्ञान साझा करना चाहेगा।